मुंबई : जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर भी एफटीआईआई के अध्यक्ष के रुप में गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर हो रही चर्चा में कूद पडे हैं और उन्होंने कहा है कि चौहान को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए.
62 वर्षीय ऋषि कपूर ने ट्विटर पर कहा, ‘सलाह. विरोध प्रदर्शनों और विवाद के बाद, गजेंद्र चौहान, एफटीआईआई अध्यक्ष को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए. छात्रों की भलाई के लिए.’
टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले चौहान ने पिछले महीने पुणे आधारित संस्थान की संचालन परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाला था. इससे पहले ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने भी छात्रों का समर्थन किया था.
एफटीआईआई को अनेक फिल्मकारों, सिनेमैटोग्राफरों, संपादकों और पुरस्कार विजेता हस्तियों के प्रशिक्षण का केंद्र बताते हुए रणबीर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह बिना फिल्म कनेक्शन के देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले व्यक्ति को एक अवसर देता है. मेरा मानना है कि लोग एफटीआईआई ग्रेजुएट को काफी सम्मान के साथ देखते हैं और अब जो कुछ भी हो रहा है उसे सुन रहा हूं, नये अध्यक्ष की नियुक्ति छात्रों की इच्छा के खिलाफ की गई है.’