पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सत्ता का सेमीफाइनल जीता, फाइनल भी हम जीतेंगे. यह चुनाव परिणाम आनेवाले परिवर्तन का संकेत है. बिहार की जनता ने अपना मूड सत्ताधारी दल को बता दिया है. श्री मोदी शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंडल पांडेय भी उपस्थित थे.
सभी नेताओं ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई तथा मतदाताओं को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. इन नेताओं ने कहा कि यह भाजपा व राजग की जीत है. गंठबंधन के सभी नेताओं का पूरा सहयोग मिला. श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया था. पहली बार मुख्यमंत्री किसी के नामांकन में गये. सरकार के सारे मंत्रियों ने जिलों में कैंप किया. पूरी पार्टी लगी रही. सरकारी साधनों का दुरुपयोग किया. इसके बाद भी परिणाम उनके पक्ष में नहीं गया. इस मौके पर सांसद डा. सीपी ठाकुर, बिहार के सह प्रभारी पवन शर्मा, मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, विधायक प्रेमरंजन पटेल, अरुण सिन्हा, विजय सिन्हा, उषा विद्यार्थी, विधान पार्षद सुरज नंदन कुशवाहा, संजय मयुख, लाल बाबू प्रसाद, पार्टी प्रवक्ता डॉ योगेन्द्र पासवान मौजूद थे.
हम पांच से बढ़कर 12 पर गये और जदयू 19 से घट कर पांच पर आ गया. श्री मोदी ने भाजपा की जीत पर कहा कि ‘विधान परिषद की जीत हमारी है अब विधानसभा की बारी है’. हमें 60 फीसदी दलित, महादलित, पिछड़े अति पिछड़े का मत मिला. मुसलमानों का भी मत मिला. पूर्णिया में हमारी रिकॉर्ड मतों से जीत हुई. मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए श्री मोदी ने कहा कि चार दिन पहले वह हमलोगों को नसीहत दे रहे थे कि चुनाव परिणाम के दिन भी हम अपने बयान पर कायम रहें. हमलोग तो कायम हैं, अब वह बताएं कि वह अपने बयान पर कायम हैं या नहीं.
यह परिवर्तन और एनडीए के पक्ष में समर्थन की जीत है. राज्य की जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है और इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में दिखेगा. इस जीत से हमारा हौसला बढ़ा है. हमारे व सहयोगी दलों के सभी लोग लगे हुए थे. पटना में तो जदयू तीसरे स्थान पर चला गया. यहां लालू समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई.