ढाका : दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कागिसो रबादा अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दूसरे शख्स बन गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में यह कारनामा कर दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आठ विकेट से पराजित किया.
रबादा ने 16 रन देकर छह विकेट झटके जो किसी भी गेंदबाज का अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बांग्लादेश महज 36.3 ओवरों में 160 पर सिमट गया. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.