17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैना व चंपा पुल का खुला टेक्निकल बिड

– एसपी सिंगला सहित दो कंपनियों ने डाला है टेंडर-बैंक गारंटी व टेंडर संबंधित कागजातों की होगी जांच -फाइनांसियल बिड खुलेगा 17 जुलाई को संवाददाता, भागलपुर भैना और चंपा पुल का शुक्रवार को टेक्निकल बिड का टेंडर खुला. दो बड़ी कंपनी विजय घाट पुल बनाने वाली गुड़गांव की एसपी सिंगला एवं कटिहार की नारायण दास […]

– एसपी सिंगला सहित दो कंपनियों ने डाला है टेंडर-बैंक गारंटी व टेंडर संबंधित कागजातों की होगी जांच -फाइनांसियल बिड खुलेगा 17 जुलाई को संवाददाता, भागलपुर भैना और चंपा पुल का शुक्रवार को टेक्निकल बिड का टेंडर खुला. दो बड़ी कंपनी विजय घाट पुल बनाने वाली गुड़गांव की एसपी सिंगला एवं कटिहार की नारायण दास ने दोनों पुल के लिए टेंडर डाला है. अब दोनों कंपनियों के बैंक गारंटी सहित कागजातों की जांच की जायेगी. इसमें जो कंपनी क्वालिफाइ करेगी, वह ही अंतिम चरण के फाइनांसियल बिड के टेंडर में भाग ले सकेगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि टेक्निकल बिड का फाइल सोमवार को मुख्यालय भेजा जायेगा. अंतिम चरण का टेंडर 17 जुलाई को है. पीरपैंती-गोड्डा मार्ग (एनएच-133) के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का टेक्निकल बिड खुला, जिसमें तीन कंपनी बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, टॉप लाइन व दयानंद प्रसाद सिन्हा की कंपनी ने टेंडर डाला है. बैंक गारंटी सहित टेंडर से संबंधित कागजातों की जांच होगी. इसके बाद फाइनांसियल बिड का टेंडर खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें