मुंबई : देश के विदेशी मुद्रा भंडार तीन जुलाई को समाप्त में 70.4 करोड डॉलर घटकर 354.517 अरब डॉलर रह गया. मुख्यत: विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट से ऐसा हुआ. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकडों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जून को समाप्त पखवाडे में 355.46 अरब डॉलर के सर्वकालिक उंचाई को छूने के बाद पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में 23.75 करोड डॉलर घटकर 355.221 अरब डॉलर रह गया.
रिजर्व बैंक के आंकडों में दर्शाया गया है कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 41.01 करोड डॉलर घटकर 330.090 अरब डॉलर रह गयीं कुल विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा है. डॉलर के हिसाब से आकलित विदेशी मुद्रा आस्तियों के भंडार में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दरों में घट बढ का असर भी शामिल होता है.
देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार भी 26.59 करोड डॉलर घटकर 19.074 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष निकासी अधिकार भी 2.12 करोड डॉलर घटकर 4.042 अरब डॉलर रह गया जबकि इस वित्तीय संस्थान के पास देश का मुद्राभंडार 68 लाख डॉलर घटकर 1.310 अरब डॉलर रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.