फोटो दीपक – एलएस कॉलेज ड्यूक हॉस्टल के छात्रों का फूटा गुस्सा – पिछले कई माह से समस्याओं को झेल हॉस्टल में रह रहे छात्र – ओपेन तार के कारण पिछले माह लगी थी शॉट सर्किट से आग- प्राचार्य ने एक सप्ताह के भीतर निदान का दिया भरोसा संवाददाता, मुजफ्फरपुरपिछले कई माह से कॉलेज प्रशासन की ओर से ड्यूक हॉस्टल की समस्या को नजरअंदाज करने पर शुक्रवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने एलएस कॉलेज के प्रशासनिक कार्य को बंद कराने के साथ मुख्य द्वार में ही ताला मार दिया. इससे कॉलेज के रास्ते होकर विवि कैंपस में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया. गेट बंद होने के कारण दोनों तरफ छात्रों की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. आक्रोशित छात्र लंगट बाबू के प्रतिमा के समीप एकजुट होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब डेढ़ घंटे तक छात्रों का आंदोलन चला, तब सिंडिकेट की बैठक में शामिल कॉलेज के प्राचार्य अमरेंद्र नारायण यादव वहां से भाग कर कॉलेज पहुंचे. हॉस्टल में जाकर छात्रों की समस्या को देखा. प्राचार्य को कैंपस में बड़ी-बड़ी झाडि़यां दिखी. साथ ही नियमित सफाई नहीं होने से हॉस्टल का कमरा व पैसेज पर भी उन्हें गंदगी मिला. कई जगहों पर बिजली का ओपेन तार दिखा. छात्रों ने कहा कि ओपेन तार के कारण ही पिछले माह अगलगी की घटना हुई है. फिर भी प्रशासन नहीं चेता है. हालांकि, प्राचार्य ने एक सप्ताह के भीतर निदान की बात कही. इसके बाद छात्र अपने आंदोलन को समाप्त करते हुए मुख्य द्वार के ताला को खोला.
BREAKING NEWS
Advertisement
हॉस्टल की समस्या पर भड़के छात्रों ने कॉलेज गेट मारा ताला
फोटो दीपक – एलएस कॉलेज ड्यूक हॉस्टल के छात्रों का फूटा गुस्सा – पिछले कई माह से समस्याओं को झेल हॉस्टल में रह रहे छात्र – ओपेन तार के कारण पिछले माह लगी थी शॉट सर्किट से आग- प्राचार्य ने एक सप्ताह के भीतर निदान का दिया भरोसा संवाददाता, मुजफ्फरपुरपिछले कई माह से कॉलेज प्रशासन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement