Advertisement
रोगी की मौत के बाद जिला अस्पताल बना रणक्षेत्र
सिलीगुड़ी : बीती रात एक रोगी की मौत पर परिजन भड़क उठे और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आरोपी नर्स की चप्पलों से पिटायी की गयी. परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ की. होमियोपैथिक विभाग व आउटडोर को तहस-नहस कर दिया गया. सूचना पाते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ अमिताभ मंडल, सिलीगुड़ी थाना […]
सिलीगुड़ी : बीती रात एक रोगी की मौत पर परिजन भड़क उठे और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आरोपी नर्स की चप्पलों से पिटायी की गयी. परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ की.
होमियोपैथिक विभाग व आउटडोर को तहस-नहस कर दिया गया. सूचना पाते ही अस्पताल अधीक्षक डॉ अमिताभ मंडल, सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. श्री दास ने तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की, लेकिन उग्र परिजनों पर इंस्पेक्टर की किसी भी बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अस्पताल में करीब चार घंटे तक चले उपद्रव के बाद रात करीब डेढ़ बजे तृणमूल नेता व वार्ड नंबर 12 के पार्षद नांटू पाल मौके पर पहुंचे और उग्र भीड़ को शांत करवाया. श्री पाल के आश्वासन के बाद उपद्रवी अस्पताल से हटे.
मृत रोगी के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने के लिए आरोपी नर्स के खिलाफ सिलीगुड़ी थाना में एफआइआर भी दर्ज करायी है. मृतक जय देवाल महतो (37) का घर 28 नंबर वार्ड के मातंगिनी कालोनी में है. पेशे से वह मोमो बेचने का काम करता था. परिजनों के अनुसार, कल रात को अचानक जय देवाल के सीने में दर्द होने के कारण रात्रि 8 बजे अस्पताल में भरती कराया गया. डॉ एस पाल के नेतृत्व में उनका इलाज शुरू हुआ.
मेल वार्ड की इंचार्ज एक नर्स को डॉक्टर ने जय देवाल को स्लाइन एवं गैस का इंजेक्शन देने का निर्देश दिया. नर्स ने वार्ड में ही मौजूद एक मासी को इंजेक्शन देने को कहा. मासी ने नर्स से कहा कि वह खाना खाने के बाद इंजेक्शन देगी. मासी जब तक जय देवाल को इंजेक्शन व स्लाइन देती, उससे पहले ही रोगी ने दम तोड़ दिया. इस दौरान जय देवाल के पास उसकी बहन मौजूद थी. उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी मोबाइल पर अपने परिजनों को दी. खबर पाकर भारी तादाद में जय देवाल के परिजन व शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गये.
उग्र महिलाओं ने आरोपी नर्स को घसीट कर वार्ड से बाहर निकाला और चप्पलों से जमकर धुनाई की. आरोपी मासी भी उग्र भीड़ का शिकार बनती, इससे पहले ही वह अस्पताल से भाग खड़ी हुई. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर अमिताभ मंडल का कहना है कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. श्री मंडल ने कहा कि मरीजों के इलाज को लेकर लापरवाही व खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement