मंत्री के साथ रिम्स के निदेशक डॉ एसके चौधरी व अन्य चिकित्सक थे. मशीनों को देखते ही स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मशीनें खराब हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्री लगभग एक घंटे तक रिम्स में रहे. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के संबंध में जानकारी भी ली. निरीक्षण के पश्चात स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी ने रिम्स के निदेशक डॉ एसके चौधरी के साथ बैठक भी की.
Advertisement
निरीक्षण: स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे रिम्स, तीन विभाग सदर अस्पताल जायेंगे
रांची: रिम्स के तीन विभागों आर्थो, सजर्री व न्यूरो सजर्री विभाग सदर अस्पताल के नये भवन में शिफ्ट किये जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को रिम्स के निरीक्षण के क्रम में यह जानकारी दी. रिम्स पहुंचते ही उन्होंने सभी विभागों में जाकर वहां की मशीनों की स्थिति का जायजा लिया. सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, […]
रांची: रिम्स के तीन विभागों आर्थो, सजर्री व न्यूरो सजर्री विभाग सदर अस्पताल के नये भवन में शिफ्ट किये जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को रिम्स के निरीक्षण के क्रम में यह जानकारी दी. रिम्स पहुंचते ही उन्होंने सभी विभागों में जाकर वहां की मशीनों की स्थिति का जायजा लिया. सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजी व एमआरआइ मशीनों को देखकर मंत्री ने कहा कि ये मशीनें खराब हो गयी हैं. नयी मशीनें खरीदने की तैयारी की जाये.
चिकित्सकों व नर्सो ने रखी अपनी मांग
निरीक्षण के पश्चात पीजी चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिला. उन्होंने अपना स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की. चिकित्सकों ने कहा कि अन्य राज्यों कम स्टाइपेंड यहां दिया जाता है. वहीं रिम्स की नर्सो ने भी मंत्री से अपना ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की. उनकी सारी बातों को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सारे मामलों को रिम्स गवर्निग बॉडी की बैठक में लाने के लिए कहा.
‘सर! वो तो प्राइवेट प्रैक्टिस करने गये हैं’
भ्रमण के पश्चात स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स निदेशक से डॉ जीतेंद्र सिंह के बारे में पूछा. इस पर निदेशक ने कहा कि वे दिन के 12 बजे प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए चले जाते हैं. इतना सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री भड़क गये. उन्होंने तत्काल निदेशक को निर्देश दिया कि उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement