24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति : अच्छा और बुरा आतंकवाद नहीं होता, एनएसए मिलेंगे

उफा/नयी दिल्ली: रूस के उफा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच आज करीब एक घंटे मुलाकात चली जिसमें काफी कुछ निकलकर सामने आने की उम्मीद जतायी जा रही है. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हुई मुलाकात के बाद विदेश सचिवों ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि बैठक सकारात्मक […]

उफा/नयी दिल्ली: रूस के उफा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच आज करीब एक घंटे मुलाकात चली जिसमें काफी कुछ निकलकर सामने आने की उम्मीद जतायी जा रही है. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हुई मुलाकात के बाद विदेश सचिवों ने साझा प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि बैठक सकारात्मक रही और बातचीत अच्छे माहौल में हुई. मीडिया ने जब पाकिस्तान प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या आप इस मुलाकात से खुश हैं तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मुद्दो पर सहमति बनी है :
1. आतंक के मुद्दों पर दोनों देशों के एनएसए दिल्ली में मिलेंगे
2. डीजी बीएसएफ और डीजी पाकिस्तानी रेंजर की बैठक होगी
3. दोनों देश एक-दूसरे के मछुआरों की रिहाई करेंगे
4. मुंबई हमले की सुनवाई में तेजी जायी जायेगी भारत पाकिस्तान को वॉयस सैंपल मुहैया कराया जायेगा
5. नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी को दिया सार्क सम्मेलन 2016 में शिरकत करने का न्योता प्रधानमंत्री ने किया स्वीकार
इस मुलाकात के बाद भाजपा की ओर से प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें सांसद और प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा कि हमारी ओर से बार-बार कहा गया है कि अच्छा आतंकवाद और बुरा आतंकवाद नाम की कोई चीज नहीं होती. इस बात को आज पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है जो हमारे लिए नैतिक जीत की तरह है.
अमेरिका ने दोनों देशों के बीच हुई बातचीत का स्वागत किया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि दक्षिण एशिया के दोंनो देशों के बीच तनाव किसी के हित में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें