विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ : विभाग के अभियंताओं ने किया सड़क निरीक्षण,- मरम्मत कल से संवाददाता, भागलपुर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रेमचंद राय के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने गुरुवार को विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निरीक्षण किया और इसकी दयनीय स्थिति को देख अफसोस जताया. निरीक्षण के दौरान अभियंताओं की टीम ने डैमेज सड़क की नापी की. साथ ही साथ तत्काल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए विशाल गड्ढों में ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवायी. इससे स्थिति सुधरने के बजाय सड़क ओर दलदली हो गयी. इसके कीचड़ में वाहन फंसने लगे और जाम लगने लगा. अभियंताओं की टीम ने तुरंत सूचना मुख्यालय को इसकी सूचना दी . उधर से आपातकालीन मरम्मत कराने का निर्देश मिला है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्री राय ने बताया कि बीते दिनों मुख्यालय से आयी चीफ इंजीनियर भवानी नंदन की टीम जांच करके गयी है. उनकी ओर से रिपोर्ट आ जायेगी. इसके बाद शनिवार से विक्रमशिला एप्रोच पथ की आपातकालीन मरम्मत शुरू करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि अब तक की योजना से आपातकालीन मरम्मत की योजना अलग होगी. मरम्मत पर होनेवाला खर्च किसी भी योजना में समायोजित किया जा सकता है. या फिर पहले के ठेकेदार से भी इसकी वसूली जा सकती है.
गड्ढों में गिरायी मिट्टी, फंसने लगे वाहन
विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ : विभाग के अभियंताओं ने किया सड़क निरीक्षण,- मरम्मत कल से संवाददाता, भागलपुर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रेमचंद राय के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं ने गुरुवार को विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ का निरीक्षण किया और इसकी दयनीय स्थिति को देख अफसोस जताया. निरीक्षण के दौरान अभियंताओं की टीम ने डैमेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement