12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेगाछी गांव में तेजी से हो रहा कटाव, दहशत में हैं लोग

फोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- तेगाछी गांव के समीप कटाव का दृश्य प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड के तेगाछी गांव में बागमती नदी के कटाव का कहर जारी है. बाढ़ प्रमंडल के द्वारा किये गये निरोधक कार्य पर कटाव का कहर जारी है. कटाव का रुख देखते हुए गांव के लोगों में पुन: विस्थापित होने की चिंता […]

फोटो है 3 व 4 मेंकैप्सन- तेगाछी गांव के समीप कटाव का दृश्य प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड के तेगाछी गांव में बागमती नदी के कटाव का कहर जारी है. बाढ़ प्रमंडल के द्वारा किये गये निरोधक कार्य पर कटाव का कहर जारी है. कटाव का रुख देखते हुए गांव के लोगों में पुन: विस्थापित होने की चिंता सताने लगी है. उल्लेखनीय है कि बागमती नदी के मुहाने पर बसा तेगाछी गांव एक किलोमीटर दूरी तक लगातार तीन बार विस्थापित हो चुका है. गांव कोबचाने में बाढ़ प्रमंडल टू के द्वारा हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है. पर, नदी के कटाव से गांव लगातार विस्थापित होने की स्थिति में आ रहा है. विगत तीन दशक पूर्व से कटाव के कहर से निजात के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को पुनर्वासित करने के लिये पटेल नगर स्थित 20 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी थी. पुनर्वासित परिवार की सूची भी बनायी गयी. पर, इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अर्जित जमीन को भू-धारी के परिजनों द्वारा अन्य लोगों के नाम पर केबाला कर दिया गया है. इस पर खरीदार द्वारा पक्का घर भी बना लिया गया है. हालांकि अंचल कार्यालय उक्त जमीन के दाखिल खारिज पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों का मानना है कि जितनी राशि गांव को कटाव से बचाने में खर्च किये जा चुके हैं, उतनी राशि से गांव को पुनर्वासित किया जा सकता था. पर, प्रशासन के उपेक्षित रवैये से समस्या जस की तस बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें