सीमा पार से फायरिंग में जमशेदपुर का जवान शहीद- बीएसएफ के कांस्टेबल थे कृष्ण कुमार दुबे- नौगाम इलाके की करम चौकी पर तैनात थे- चार दिनों से जारी है पाक सेना की गोलीबारीश्रीनगर, जमशेदपुर. पाकिस्तानी सेना द्वारा उत्तर कश्मीर में अग्रिम सीमावर्ती चौकी पर की गयी गोलीबारी में जमशेदपुर निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान कांस्टेबल कृष्ण कुमार दुबे शहीद हो गया. यह घटना ऐसे समय हुई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच शुक्रवार की सुबह रुस में मुलाकात होनेवाली है. बीते चार दिन में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान की मौत की दूसरी घटना है. कांस्टेबल कृष्ण कुमार दुबे उस समय शहीद हो गये, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला के नौगाम क्षेत्र में स्थित चौकी पर गोली चलायी. बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नियंत्रण रेखा की दूसरी तरफ भी कुछ सैनिक हताहत हुए हैं.आंख में लगी गोलीअधिकारियों ने कहा : यह घटना दोपहर 3.30 बजे हुई, जब सीमा पार से गोलीबारी में बारामूला जिले के नौगाम इलाके की करम चौकी पर तैनात जवान के दाहिनी आंख में एक गोली लग गयी. शाम को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. इस क्षेत्र में तनाव उस समय बढ़ गया था, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने पांच जुलाई को गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. उस दिन से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है.
रुस में आज मोदी-शरीफ की मुलाकात, इधर
सीमा पार से फायरिंग में जमशेदपुर का जवान शहीद- बीएसएफ के कांस्टेबल थे कृष्ण कुमार दुबे- नौगाम इलाके की करम चौकी पर तैनात थे- चार दिनों से जारी है पाक सेना की गोलीबारीश्रीनगर, जमशेदपुर. पाकिस्तानी सेना द्वारा उत्तर कश्मीर में अग्रिम सीमावर्ती चौकी पर की गयी गोलीबारी में जमशेदपुर निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement