वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की. श्री नड्डा ने एक बार फिर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटें नहीं घटाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच की सीटें कम नहीं की जायेंगी. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या 50 से बढ़ा कर 100 की गयी थी. एमसीआइ के निरीक्षण और रिपोर्ट के बाद झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सीटें कम करने की बात कही जा रही है. राज्य में मेडिकल की कुल 350 सीटें हैं. रिम्स में सीटों की संख्या 150 है. नामांकन को लेकर पहले चरण की काउंसलिंग हो चुकी है. दूसरे चरण की काउंसलिंग तीन जुलाई से होनी थी, लेकिन सीट बढ़ने की प्रत्याशा में इस पर रोक लगा दी गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सीटें नहीं घटाने का फिर दिया आश्वासन (पढ़ लें)
वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की. श्री नड्डा ने एक बार फिर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सीटें नहीं घटाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच की सीटें कम नहीं की जायेंगी. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement