नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान दिनेश रामदीन को अब भी खेद है कि 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में शतक जड़ने के बाद उन्होंने विवियन रिचर्ड्स की तरफ कागज का पर्चा लहराया था.
रामदीन की खराब फार्म की रिचर्ड्स ने तब कड़ी आलोचना की थी लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज एजबेस्टन में तीसरे टेस्ट में 107 रन बनाने में सफल रहा. उन्होंने शतक जड़ने के बाद अपने जेब से कागज का पर्चा निकाला और उसे हवा में लहराया. उस पर लिखा, विव अब बात करो.
रामदीन ने कहा, इस घटना को कुछ वर्ष बीत गये हैं. मैंने तब जो कुछ किया वह उत्तेजना में हो गया था. उम्र बढ़ने के साथ मैं परिपक्व हो गया हूं और आज की स्थिति में कागज का वह टुकडा कभी जेब से बाहर नहीं निकालता. उन्होंने कहा, मैंने उस बात को पीछे छोड़ दिया है और अब मैं और विव अच्छे मित्र हैं. यहां तक कि उन्होंने पिछले सप्ताह मुझे गोल्फ खेलने के लिये बुलाया था लेकिन दुर्भाग्य से मैं नहीं जा पाया.