19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री वृशिण पटेल से मांगी 10 लाख की रंगदारी

पूर्व मंत्री ने एसएसपी को दिया आवेदन, सचिवालय थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू धमकी भरे लहजे में नोट कराया एकाउंट नंबर व बैंक का आइएफएससी कोडसंवाददाता, पटना जदयू के पूर्व मंत्री वृशिण पटेल को फोन करके उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. फोन करके उन्हें एक बैंक का एकाउंट नंबर व […]

पूर्व मंत्री ने एसएसपी को दिया आवेदन, सचिवालय थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू धमकी भरे लहजे में नोट कराया एकाउंट नंबर व बैंक का आइएफएससी कोडसंवाददाता, पटना जदयू के पूर्व मंत्री वृशिण पटेल को फोन करके उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. फोन करके उन्हें एक बैंक का एकाउंट नंबर व आइएफएससी कोड नोट कराया गया. पूर्व मंत्री ने जब फोन करनेवाले का नाम-पता पूछा, तो धमकी भरी आवाज में पैसा डालने की बात कह कर फोन काट दिया गया. इसके बाद पूर्व मंत्री ने एसएसपी विकास वैभव से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस पर सचिवालय थाने में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गयी है. पुलिस मोबाइल व एकांउट नंबर की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस नंबर से वृशिण पटेल को फोन आया है, उसी नंबर से मंत्री बीमा भारती को भी पूर्णिया मंे फोन आया है. उनसे भी रंगदारी मांगी गयी है. 07258865614 नंबर से किया गया है कॉल सोमवार को दिन में 2.05 बजे पूर्व मंत्री के मोबाइल नंबर 8987131113 पर 07258865614 से फोन आया. फोन करनेवाले ने एक बैंक एकाउंट नंबर नोट कराया. वह नंबर है, 3250978866. इसके बाद आइएफएससी कोड 8866 भी नोट कराया. इसके बाद पूर्व मंत्री को बोला कि इसमें 10 लाख रुपये डाल दो. वे इस हरकत से सकते में आ गये. उन्होंने पूछा, जान रहे हो, किससे बात कर रहे हो. जवाब मिला, पटेल जी से बात कर रहा हूं. खाते में पैसा डलवा दीजिए. यह कह कर फोन काट दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें