हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार छपरा (सारण). जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठेया प्राण राय के टोला गांव में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर उसके पति ने हत्या कर दी. घटना रविवार की रात की है. इस मामले में हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की प्राथमिकी पुत्र नितेश कुमार शर्मा के बयान पर पुलिस ने दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष गौतम तिवारी ने बताया कि मृत महिला पिंटू देवी बतायी जाती है. वह अपने मायके प्राण राय के टोले में पिछले कुछ माह से रह रही थी. रविवार की शाम उसका पति लगन शर्मा पहुंचा और रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाये और सो गये. सोने के पहले स्थिति सामान्य थी. लगनदेव शर्मा ने अपने पुत्र को बाहर दालान में सोने के लिए भेज दिया. रात में ही लगनदेव शर्मा ने अपनी पत्नी पिंटू देवी की हत्या कर दी और अपने घर डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही भाग गया. हत्या करने के बाद घर से जब बाहर निकला, तो दरवाजे पर सो रहे लोगों ने देख लिया. लोगों के जगने के बाद वह तेजी के साथ भाग गया. अंदर जाकर लोगों ने देखा, तो पिंटू देवी खून से लथ-पथ पड़ी थी. उसे लोग उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी.
BREAKING NEWS
ससुराल पहुंच की पत्नी की हत्या
हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार छपरा (सारण). जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठेया प्राण राय के टोला गांव में एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर उसके पति ने हत्या कर दी. घटना रविवार की रात की है. इस मामले में हत्या के आरोपित पति को पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement