9 गुम 5 में सीओ से मिलने पहुंचे लोग.गुमला. गुमला शांतिनगर के श्मशान घाट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ भुइंया समाज के लोगों ने गुमला सीओ सुनील चंद्र से कार्रवाई करने की मांग की है. इस मांग को लेकर गुमला के बरटोली, डिसनरी मुहल्ला, भट्ठी मुहल्ला, हरिजन मुहल्ला, विंध्याचल नगरी, नदीटोली और सबरी नगर के भुइंया समाज के 200 से भी अधिक लोग गुरुवार को गुमला प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. मधु राम, उत्तम राम, बसंत राम, लक्ष्मी राम, मुकेश राम, विष्णु राम, विक्रम राम, संगीता देवी, मानो देवी, सतिया देवी, गीता देवी, मुनिया देवी, सुनीता देवी आदि लोगों ने बताया कि शांतिनगर के वार्ड संख्या 11 के खाता संख्या 62, प्लॉट नंबर 1340/1341 का जमीन भुइंया समाज का मसना और कब्रिस्तान है. अंगरेजों के शासनकाल के समय से हमारे पूर्वज समाज के लोगों के पार्थिव शरीर को उसी जमीन पर दफनाते आ रहे हैं. जिस पर कुछ असामाजिक लोगों द्वारा अवैध रूप से जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त जमीन का खतियान महेंद्र उरांव के नाम पर दर्ज है. जिसे भुइंया समाज को वर्षों पूर्व दान में दिया गया था.
BREAKING NEWS
::4::: श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा करनेवालों पर कार्रवाई की मांग
9 गुम 5 में सीओ से मिलने पहुंचे लोग.गुमला. गुमला शांतिनगर के श्मशान घाट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करनेवालों के खिलाफ भुइंया समाज के लोगों ने गुमला सीओ सुनील चंद्र से कार्रवाई करने की मांग की है. इस मांग को लेकर गुमला के बरटोली, डिसनरी मुहल्ला, भट्ठी मुहल्ला, हरिजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement