11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय के खाते में एक और यूपीएससी

बेगूसराय (नगर). लक्ष्य पाने की चाहत के आगे मुश्किल कुछ भी नहीं है. इसी हौसले और इरादे के साथ सरोज ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर बेगूसराय का सिर ऊंचा किया है. बरौनी रिफाइनरी टाउनशीप में अपने चाचा अभियंता शिवचंद्र चौरसिया के सानिध्य में रह कर उसने सिविल सेवा की परीक्षा का बीजरोपण […]

बेगूसराय (नगर). लक्ष्य पाने की चाहत के आगे मुश्किल कुछ भी नहीं है. इसी हौसले और इरादे के साथ सरोज ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर बेगूसराय का सिर ऊंचा किया है. बरौनी रिफाइनरी टाउनशीप में अपने चाचा अभियंता शिवचंद्र चौरसिया के सानिध्य में रह कर उसने सिविल सेवा की परीक्षा का बीजरोपण किया था. पिता शिवनंदन चौरसिया, मां सरस्वती देवी का लाल सरोज ने वर्ष 2008 में जीडी कॉलेज, बेगूसराय स्थित इग्नू केंद्र से इतिहास विषय में स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की. 2007 में उसने रेलवे में टिकट निरीक्षक, वर्ष 2009 में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट पद पर रहते हुए वर्ष 2013 में इतिहास विषय से जेआरएफ की परीक्षा पास की. सरोज ने इसका श्रेय अपने चाचा व शिक्षक शिवेश, मित्र मनोज पाठक, शशांक पांडेय आदि को दिया. सरोज की इस सफलता पर जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन शांडिल्य, इग्नू केंद्र के समन्वयक डॉ अनिल शंकर मिश्रा, सह समन्वयक डॉ प्रो विजय मोहन सिंह, कामेश्वर सिंह, डॉ कमलेश कुमार आदि ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें