नयी दिल्ली : केंद्र सरकार राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में कम से कम 50 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन करने को प्रतिबद्ध है. केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि इन क्षेत्रों में छह लाख करोड रुपये की विशाल परियोजनाएं शुरू करने की योजना है.
गडकरी ने राजमार्ग उपकरण पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि इसके अलावा सरकार भारत और श्रीलंका के बीच संपर्क प्रदान करने के लिए 22,000 करोड रुपये की परियोजना पर काम कर रही है जिसके लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने धन उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है.
उन्होंने कहा, ‘हमने सडक क्षेत्र में पांच लाख करोड रुपये और जहाजरानी क्षेत्र में एक लाख करोड रुपये मूल्य के काम करने का निर्णय किया है. अगले पांच साल में हम देश में कम से कम 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करेंगे.’ उन्होंने कहा कि पिछले साल से दोनों ही क्षेत्रों में तेजी दिखनी शुरू हो गई है और नरेंद्र मोदी सरकार पहले ही एक लाख करोड रुपये मूल्य की परियोजनाओं का ठेका दे चुकी है.
इसके अलावा, सरकार प्राथमिकता के आधार पर पडोसी देशों के साथ संपर्क सुधारने की कोशिश कर रही है. गडकरी ने कहा कि बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के साथ यातायात के निर्बाध प्रवाह वाली संधियों पर हस्ताक्षर के बाद अन्य परियोजना श्रीलंका के साथ संपर्क सुधारने पर आधारित है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.