बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और दर्शकों ने इसे खासा पसंद भी किया है. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ की तरह ‘बजरंगी भाईजान’ भी कई धार्मिक संगठनों के निशाने पर हैं.
आमिर की फिल्म ‘पीके’ के बारे में बात करें तो फिल्म धार्मिक मुद्दों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म थी. फिल्म के पहले पोस्टर से ही फिल्म विवादों में घिर आई थी. पोस्टर में आमिर नग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर खड़े थे और हाथ में उन्होंने ट्रांजिस्टार लिये हुए थे. वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ के टाईटल पर विवाद खड़ा हो गया है. नागा साधुओं का कहना है कि फिल्म में बजंरगी के साथ भाईजान जोड़ने से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
कव्वाली के सिंगर और कम्पोजर पाकिस्तान के मशहूर साबरी ब्रदर्स के बेटे अमजद फरीद साबरी ने सलमान पर यह आरोप लगाया कि फिल्म में कव्वाली ‘भर दो झोली’ को उनके इजाजत के बिना फिल्म में डाला गया है. उनका कहना है कि 1975 में इस कव्वाली को उनके पिता हाजी गुलाम फरीद साबरी ने सभी भाईयों के साथ मिलकर गाया था.
लेकिन अब फिल्में हिट होने को एक जरिया भी बन जाता है. फिल्म जब विवादों में घिरती है तो दर्शक जानना चाहते हैं कि क्यों फिल्म विवादों में हैं. ‘पीके’ को लेकर प्रदर्शन हुए, सिनेमोघरों में तोड़फाड़ की गई लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. देश के साथ विदेशों में भी फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े. इसके बाद विवादों पर कुछ दिनों बाद ही लगाम लग गये.
अब सलमान की फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के कुछ सीन्स को काट कर फिल्म को पास कर दिया है. फिल्म में सलमान ने एक हिंदु लड़के पवन का किरदार निभाया है. उन्होंने अपने गले में हनुमान जी की गदा वाला एक लॉकेट भी पहना है. वे फिल्म में बिना वीजा और पासपोर्ट के पाकिस्तान पहुंच जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को सलमान का भारत-पाकिस्तान का सफर कितना पसंद आता है.