17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूम रहे थे एसएम कॉलेज रोड में, पकड़े गये

भागलपुर: एसडीओ कुमार अनुज ने एसएम कॉलेज रोड पर घूमने वाले मनचलों पर बुधवार को कड़ी कार्रवाई की. करीब 11 बजे उन्होंने रोड पर बाइक लगाये खड़े शोहदों से पूछा कि कहां आये हो? कुछ ने जवाब दिया सर काम से आये हैं. जब उनसे पहचान पत्र मांगा तो वे बगले झांकने लगे. इसके बाद […]

भागलपुर: एसडीओ कुमार अनुज ने एसएम कॉलेज रोड पर घूमने वाले मनचलों पर बुधवार को कड़ी कार्रवाई की. करीब 11 बजे उन्होंने रोड पर बाइक लगाये खड़े शोहदों से पूछा कि कहां आये हो? कुछ ने जवाब दिया सर काम से आये हैं. जब उनसे पहचान पत्र मांगा तो वे बगले झांकने लगे. इसके बाद एसडीओ ने तत्काल उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने लड़कों को समझाया कि कॉलेज जानेवाले इस रास्ते पर घूमने का कोई मतलब नहीं है.

अगर घूमना है तो किसी पार्क में जाओ. कॉलेज की छात्रओं ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर किया जाना चाहिए, जिससे यहां पर बेवजह के बाइकर्स का जमावड़ा खत्म हो सके. याद रहे कि प्रभात खबर ने अपने 7 जुलाई के अंक में एसएम रोड पर मनचलों के जमावड़े पर जिला प्रशासन का ध्यान दिलाया था. इसमें मनचलों की वजह से एसएम कॉलेज जानेवाली छात्रओं की परेशानी को प्रमुखता से उठाया गया था. इनमें कई बाइक सवार के नंबर प्लेट पर पुलिस शब्द लिखे होने की बातों का उल्लेख था.

यह हुई कार्रवाई
एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि एसएम कॉलेज रोड पर 11 बाइक सवारों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गयी. 23 लड़कों से इस रास्ते पर आने का कारण पूछा गया तो वे कुछ भी नहीं बता पाये. यहां तक की कुछ के पास कॉलेज आदि का पहचान पत्र भी नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रमुख कॉलेज खासकर लड़कियों के कॉलेज जानेवाले रास्ते पर बगैर काम के बाइक लगा कर खड़े होनेवाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें