आवश्यकतानुसार बाइक चेकिंग अभियान चलाये जाने का भी एसपी की ओर से विशेष तौर पर निर्देश दिया गया. वहीं पिछले एक माह के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. इनमें थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर स्तर के भी पदाधिकारी शामिल हैं. आज की इस बैठक में देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ, सभी सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
मासिक क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिये कई निर्देश, रात में भी पुलिस करें गश्ती, रखें नजर
देवघर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए एसपी पी मुरूगन ने लंबित कांडों को जल्द से जल्द डिस्पोजल करने व वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दें. साथ ही श्रवणी मेले को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती बढ़ाने की […]
देवघर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए एसपी पी मुरूगन ने लंबित कांडों को जल्द से जल्द डिस्पोजल करने व वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दें. साथ ही श्रवणी मेले को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती बढ़ाने की बात कही.
ये सभी पदाधिकारी हुए पुरस्कृत
नगर थाना प्रभारी, कुंडा थाना प्रभारी, मोहनपुर थाना प्रभारी, जसीडीह थाना प्रभारी व मधुपुर थाना प्रभारी समेत कुछ इंस्पेक्टर भी पुरस्कृत किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement