आज गुरुवार है, यह दिन काफी पवित्र और पुण्य माना जाता है. इस दिन भगवान वृहस्पति की पूजा की जाती है. भगवान वृहस्पति या गुरु को बुद्धि और शिक्षा का देवता माना जाता है. गुरुवार का व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. खासकर शीघ्र विवाह के लिए इस व्रत को किया जाये तो वह काफी फलदायी होता है.
पूजा विधि : गुरुवार की पूजा स्त्री या पुरुष कोई भी कर सकता है. इस व्रत का पालन करने वाले व्यक्ति को सुबह उठकर भगवान बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए. साथ ही पीला वस्त्र धारण करें. पीला भोजन करें और भगवान को भी पीला भोजन ही अर्पित करें.
इस दिन केले के वृक्ष के नीचे बैठकर भगवान बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए और कथा का पाठ करें. वृक्ष को जल के साथ चना दाल और गुड़ अर्पित करें. साथ ही सिर्फ एक वक्त भोजन करें. व्रत की शुरुआत में ही मनोवांछित फल के लिए संकल्प कर लें. निश्चिततौर पर फल की प्राप्ति होगी.