17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायिका के पुत्र, भाई ने छात्र को उठाया

पटना: शास्त्रीनगर थाने के डीएवी स्कूल, बीएसइबी के गेट पर फिल्मी स्टाइल में भोजपुर जिले के बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के बेटे ऋषभ, भाई चंदन, चालक काली चरण और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने स्कूल के 12 वीं के छात्र आदित्य उमंग (18) को जबरन उठा लिया और अपनी इनोवा गाड़ी में बैठाने […]

पटना: शास्त्रीनगर थाने के डीएवी स्कूल, बीएसइबी के गेट पर फिल्मी स्टाइल में भोजपुर जिले के बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी के बेटे ऋषभ, भाई चंदन, चालक काली चरण और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने स्कूल के 12 वीं के छात्र आदित्य उमंग (18) को जबरन उठा लिया और अपनी इनोवा गाड़ी में बैठाने के बाद फरार हो गये.

यह घटना एक बज कर 20 मिनट पर हुई और एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने आदित्य उमंग को सकुशल मुक्त करा लिया और इस मामले में पूर्व विधायिका आशा देवी के भाई चंदन व चालक कालीचरण को हनुमान मंदिर के पास पकड़ लिया. इसके साथ ही पूर्व विधायिका की इनोवा गाड़ी संख्या बीआर 03पी 9211 को जब्त कर लिया. गाड़ी में पार्टी का झंडा भी लगा था. इस संबंध में छात्र आदित्य के बयान के आधार पर शास्त्रीनगर थाने में अगवा की प्राथमिकी दर्ज हुई है.

छात्र ने अपने बयान में अगवा करनेवालों में ऋषभ, चंदन व कालीचरण व अन्य के नामों की जानकारी दी है. उसने बताया है कि ऋषभ व अन्य ने उसे स्कूल के गेट से उठा लिया और उसके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान वे लोग उसे अपने केसरी नगर स्थित आवास पर भी ले गये और जान से मारने की धमकी भी दी. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायिका आशा देवी भी शास्त्रीनगर थाने पहुंचीं और बताया कि मेरे बेटे को आदित्य उमंग कई दिनों से धमकी भरा मैसेज भेज रहा था. इसके कारण उनका बेटा ऋषभ स्कूल नहीं जा रहा था. बुधवार को वह स्कूल गया, तो कुछ लड़के स्कूल के गेट पर उससे मारपीट करने को उतारू थे. इसके बाद ऋषभ ने किसी तरह से फोन किया और उसके बाद लोग वहां पहुंचे. लेकिन, उनलोगों ने अगवा नहीं किया है, बल्कि समझाने के लिए अपने साथ ले गये थे.
सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छात्र ने अपने बयान में यह जानकारी दी है कि ऋषभ भी घटना को अंजाम देने में शामिल था. अगवा छात्र के बयान के आधार पर पूर्व विधायिका के बेटे ऋषभ पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
आदित्य उमंग व ऋषभ हैं सहपाठी
आदित्य उमंग व ऋषभ डीएवी स्कूल, बीएसइबी के 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय के छात्र हैं. आदित्य बी सेक्शन में पढ़ता है और ऋषभ सी सेक्शन में. आदित्य के पिता अशोक कुमार सिंह पेशे से ठेकेदार हैं और वे लोग पटेलनगर के रोड नंबर आठ में रहते हैं, जबकि ऋषभ के पिता सुरेंद्र सिंह भी ठेकेदार हैं और उसकी मां बड़हरा विधानसभा से विधायक रह चुकी हैं. ये लोग केसरीनगर में रहते है. चंदन भी इन्हीं लोगों के साथ रहता है. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई थी.
स्कूल के गेट पर 1:20 बजे हुई घटना
डीएवी स्कूल के गेट पर अचानक ही 1:20 बजे इनोवा गाड़ी रुकती है और उसमें से कुछ युवक उतरते हैं और फिर आदित्य उमंग को जबरन अपने साथ ले गये. अचानक हुए इस घटना के बाद स्कूल के अंदर खलबली मच गयी और आनन-फानन में कुछ अभिभावक तुरंत ही स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल इंद्रजीत राय को घटना की जानकारी दी. श्री राय ने 1:26 बजे शास्त्रीनगर के थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह को जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने तुरंत ही वायरलेस किया और जानकारी मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, सचिवालय डीएसपी डा मो शिबली नोमानी भी दल-बल के साथ पहुंच गये. इधर अगवा करनेवालों को भी मामले की जानकारी हो गयी और पुलिस दबिश के बाद छात्र आदित्य को इन लोगों ने स्कूल के गेट पर उतार दिया और फरार हो गये. हालांकि, इनोवा गाड़ी का नंबर पुलिस को मिल चुका था. सचिवालय डीएसपी की टीम ने हनुमान मंदिर के पास इनोवा गाड़ी को पकड़ लिया और उसमें रहे पूर्व विधायिका आशा देवी के भाई चंदन व चालक काली चरण को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें