इतनी कम कृपा थोड़े ही है कि वे कभी देश में भी रहते हैं. हमें देखना है कि वह बिहार आकर बिहार के लिए क्या पैकेज एनाउंस करते हैं या पैकेजिंग करते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दिल्ली जाकर सब कागज सबमिट कर दिये हैं. देखते हैं कि हमलोगों के सुझाव पर बिहार की जनता के कल्याण के मद्देनजर कुछ करते हैं या अलग-अलग विभागों में जो होता ही रहता है, उसी का पैकेजिंग करते हैं.
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने पीएम को मालिक- मुख्तार बना दिया है. जब तक प्रधानमंत्री हैं, उन्हीं की चलेगी, लेकिन बिहार में अब लोग उनके झांसे में नहीं आयेंगे. उन्होंने अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योग के बहाने अमित शाह मंच से करतब दिखा रहे थे. सीएम ने भाजपा को ललित मोदी से राष्ट्रगान तक तमाम मुद्दों पर घेरा.