23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलाधिकारी व सीएम का फूंका पुतला

-आइसा ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर की विजिलेंस जांच की मांगफोटो : सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुरऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन, आइसा की ओर से बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व अनियमितता के विरोध में विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर कुलपति, कुलाधिपति व मुख्यमंत्री का पुतला दहन […]

-आइसा ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर की विजिलेंस जांच की मांगफोटो : सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुरऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन, आइसा की ओर से बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व अनियमितता के विरोध में विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर कुलपति, कुलाधिपति व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. आइसा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिंकी ने कहा कि परीक्षा विभाग सहित भ्रष्टाचार व अनियमितता के अन्य मामलों की विजिलेंस जांच कराने की मांग पर आंदोलन जारी है. विश्वविद्यालय प्रशासन, राजभवन व राज्य सरकार ने लगातार छात्रों की मांग को अनसुना किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार की पुलिस ने आंदोलन का लगातार दमन किया है. उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह तोमर एवं दो छात्रों के फर्जी अंक पत्र के मामलों से बड़े पैमाने पर जारी अनियमितता व भ्रष्टाचार सामने आया है. राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी अविलंब जांच पूरा करे. प्रदर्शन में प्रवीण, राजेश, ज्ञान रंजन, लालू, जियाउद्दीन, मुकेश, कृष्णा, पवन, राकेश, रोहित, अरुण, जयनंदन, सोनू, टुनटुन राम, वीरेंद्र, रूपेश, शिवराम, हेमंत, अरविंद, अभिषेक, अजीत, रंजन, अनिकेत, बुद्धदेव, डब्ल्यू, दीपक आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें