10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पलटा, जीरोमाइल हुआ जाम, घंटो फंसे रहे बच्चे

अब तक हो चुके हैं 20 करोड़ खर्च, पर स्थिति जानलेवा- जानलेवा बना जीरोमाइल चौक-रोज हो रही दुर्घटना- जाम हटवाने में पुलिस का छूट रहा पसीना प्रतिनिधि, सबौरविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ स्थित जीरो माइल चौक अब जानलेवा बन गया है. इस सड़क पर वर्ष 2010 से अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च हो चुके […]

अब तक हो चुके हैं 20 करोड़ खर्च, पर स्थिति जानलेवा- जानलेवा बना जीरोमाइल चौक-रोज हो रही दुर्घटना- जाम हटवाने में पुलिस का छूट रहा पसीना प्रतिनिधि, सबौरविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ स्थित जीरो माइल चौक अब जानलेवा बन गया है. इस सड़क पर वर्ष 2010 से अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, पर हालत दिन प्रति दिन खराब होता जा रहा है. अभी हालत यह है कि जीरो माइल चौक के गड्ढे में रोज वाहनों के पार्ट्स टूट रहे और लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे. इस कारण रोज जाम लग रहा है. बुधवार को गड्ढे में एक ट्रैक्टर के उलट जाने से चौक घंटे जाम रहा. लगभग तीन घंटे जीरो माइल चौक से विक्रमशिला पुल, सबौर व तिलकामांझी रोड जाम रहा. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दो बजे स्कूलों में छुट्टी होने के कारण इस क्षेत्र के अधिकतर स्कूली बसें जाम में फंस गयीं. बस में सवार बच्चे भूख-प्यास से परेशान रहे. छोटे बच्चे रो रहे थे. परेशान माता-पिता भी जैसे तैसे बसों से बच्चों को ले जा रहे थे. बाद में जीरोमाइल पुलिस ने ट्रैक्टर को अनलोड करा कर हटवाया. इसके बाद भी परिवहन सुचारु होने में काफी समय लगा.विभाग नहीं लेता सुधिएप्रोच पथ की दुर्दशा कोई नयी बात नहीं है. यह सड़क भागलपुर में प्रवेश का मुख्य द्वार है. बावजूद इसके इसकी हमेशा उपेक्षा होती रही. विक्रमशिला पुल की भी दुर्दशा हो चुकी है, पर कोई देखनेवाला नहीं. विभाग भी शांत बैठा रहता है. मंत्री के निर्देश की भी हमेशा अवहेलना होती रही है. कोट: हमलोगों को तो रोज जाम हटवाना पड़ रहा है. आज भी काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाना पड़ा. आखिर हमलोग जाम ही छुड़वा सकते हैं. सड़क के गड्ढे को भरवाना हमारे वश में नहीं है. प्रवीण झा, जीरोमाइल थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें