14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस के दौरे पर जायेंगी स्वास्थ्य राज्य मंत्री

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की संस्कृति से पेरिस के लोगों को परिचित कराने के लिए राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य वहां जायेंगी. गौरतलब है कि पेरिस ने राज्य के ग्रामीण शिल्प हब प्रोजेक्ट की सराहना की है और यूनेस्को द्वारा जुलाई में पेरिस में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम का राज्य सरकार को […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की संस्कृति से पेरिस के लोगों को परिचित कराने के लिए राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य वहां जायेंगी. गौरतलब है कि पेरिस ने राज्य के ग्रामीण शिल्प हब प्रोजेक्ट की सराहना की है और यूनेस्को द्वारा जुलाई में पेरिस में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम का राज्य सरकार को निमंत्रण मिला है. हालांकि यूनेस्को ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, लेकिन उस समय सीएम लंदन दौरे पर रहेंगी. इसलिए उन्होंने चंद्रिमा भट्टाचार्य को राज्य का प्रतिनिधि बना कर वहां भेजने का फैसला किया है. गौरतलब है कि बंगाल के ग्रामीण शिल्प हब, जिसे राज्य का सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और कपड़ा विभाग संचालित करता है, उसके कलाकारों को पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में 28 जुलाई 2015 को उनकी कला का प्रदर्शन करने का दुर्लभ सम्मान मिला है. हब के सभी केंद्रों में से एक-एक कलाकार, पिंगला से पटचित्र, कूचबिहार से सीतलपाटी, कुष्मुण्डी से काष्ठ के बने चेहरे, पंचमुरा से टेराकोटा, बिकना से डोकरा के अलावा बाउल और छाऊ दल फ्रांस में 7 से 26 जुलाई के बीच आयोजित प्रतिष्ठित गन्नत उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम का आयोजन पेरिस स्थित यूनेस्को के मुख्यालय में 28 जुलाई 2015 को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें