मधेपुरा. शहर के बस स्टैंड के समीप सोनू लाइन होटल में सोमवार की देर रात होटल संचालक विजय साह को गोली मार कर जख्मी करने व नकद राशि लुटने के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है. ज्ञात हो कि घटना के बाद होटल संचालक विजय साह के परिजन जख्मी विजय को लेकर शहर से अन्यत्र उपचार के लिए लेकर चले गये थे. इस कारण पुलिस अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कर पायी थी. एसपी आशिष भारती ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधी को जख्मी व्यवसायी ने पहचान रहा है. व्यवसायी के बयान के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगा. ज्ञात हो कि खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर होटल संचालक का अपराधियों के साथ झड़प हो गया था. इसके बाद अपराधियों ने होटल संचालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया और सफारी गाड़ी से भाग गया.
जख्मी होटल मालिक के बयान पर होगी प्राथमिकी
मधेपुरा. शहर के बस स्टैंड के समीप सोनू लाइन होटल में सोमवार की देर रात होटल संचालक विजय साह को गोली मार कर जख्मी करने व नकद राशि लुटने के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है. ज्ञात हो कि घटना के बाद होटल संचालक विजय साह के परिजन जख्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement