फोटो-नेट सेप्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). छतरपुर पुलिस ने एनएच-98 पर कररकला कॉलेज मोड के समीप राशन लदा ट्रक जब्त किया है. ट्रक (बीआर-14 जी-4203) को थाना ले जाया गया. बताया जा रहा है कि एफसीआइ से ट्रक पर चावल लाद कर जपला ले जाना था, लेकिन कालाबाजारी के नियत से उसे कॉलेज मोड के समीप रोक कर चावल को दूसरे ट्रक पर लादा जा रहा था. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली और ट्रक को जब्त कर लिया. हालांकि थाना प्रभारी ने मुकेश पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ट्रक चालक संतोष यादव व ट्रक के मालिक बालकेश यादव ने बताया कि ट्रक में खराबी आ जाने के कारण दूसरे ट्रक पर लोड किया जा रहा था. सुलगता सवाल जिस ट्रक को जब्त किया गया है, उसमें 198 बोरा चावल है, जबकि एफसीआइ से 230 बोरे की निकासी की गयी थी, आखिर शेष बोरे चावल कहां गये. यह एक सुलगता सवाल है. मालूम हो कि छतरपुर इलाके में राशन की कालाबाजारी का धंधा जारी है. माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर राशन की हेराफेरी की जाती है. एफसीआइ से गंतव्य के लिए रवाना हुई ट्रक को बीच में ही रोक कर दूसरे ट्रक में चावल लाद कर बाहर क२ी मंडियों में बेच दिया जाता है.
198 बोरा राशन लदा ट्रक जब्त
फोटो-नेट सेप्रतिनिधि, छतरपुर(पलामू). छतरपुर पुलिस ने एनएच-98 पर कररकला कॉलेज मोड के समीप राशन लदा ट्रक जब्त किया है. ट्रक (बीआर-14 जी-4203) को थाना ले जाया गया. बताया जा रहा है कि एफसीआइ से ट्रक पर चावल लाद कर जपला ले जाना था, लेकिन कालाबाजारी के नियत से उसे कॉलेज मोड के समीप रोक कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement