8बीएचयू-3- प्रेस वार्ता में बोलते रामेश्वर सिंह फौजी.नयानगर(बरकाकाना). चार जुलाई को डकरा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इंटक व एचएमएस के विलय के बयान के बाद एक-दूसरे को फरजी बताने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार केंद्रीय कर्मशाला स्थित कैंटीन भवन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सिंह फौजी ने प्रेस वार्ता कर राजेंद्र सिंह व ददइ दुबे के दावों को खारिज करते हुए कहा कि दोनों नेता इंटक के पदाधिकारी नहीं हैं. इंटक व एचएमएस का विलय कराने का अधिकार राजेंद्र सिंह को नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि श्रम व नियोजन मंत्री बंगारू दता श्रेय की अध्यक्षता में 12 महा संघों की बैठक हुई थी. जिसमें इंटक का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय महामंत्री केके तिवारी ने की था. सभी राज्यों के श्रमायुक्तों व मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों की श्रम कानून संशोधन बैठक विज्ञान भवन दिल्ली में हुई थी. उसमें भी इंटक का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय महामंत्री केके तिवारी ने किया था. फौजी ने दावा किया कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाबल मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री केके तिवारी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सिंह फौजी हैं.
BREAKING NEWS
राजेंद्र व ददई इंटक के पदाधिकारी नहीं : फौजी
8बीएचयू-3- प्रेस वार्ता में बोलते रामेश्वर सिंह फौजी.नयानगर(बरकाकाना). चार जुलाई को डकरा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इंटक व एचएमएस के विलय के बयान के बाद एक-दूसरे को फरजी बताने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार केंद्रीय कर्मशाला स्थित कैंटीन भवन में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर सिंह फौजी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement