फोटो 1 बेयासी पंचायत में बने शौचालय1100 शौचालय बन कर तैयारचान्हो़ चान्हो प्रखंड के बेयासी पंचायत में अब किसी को खुले में शौच के लिए शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा़ यहां निर्मल भारत अभियान के तहत खुले मंे शौच से मुक्ति दिलाने के लिए एक हजार से अधिक शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है़ पंचायत के मुखिया भोला उरांव के अनुसार, उनकी पंचायत में बेयासी, गोके, सिसई, मदई व कंजगी सहित पांच गांव हैं, जहां करीब 11,500 लोग रहते हैं. निर्मल भारत अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेयासी पंचायत का चयन डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था़ इसके बाद यहां एक अभियान की तरह प्रत्येक आवास में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी, जिसमें कुछ राशि मनरेगा की भी लगी और लाभुकों से भी अंशदान लिया गया और पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम जल समिति बीडीओ, बीपीओ, रोजगार सेवक व ग्रामीणों के सहयोग से डेढ़ साल मे यहां 1099 शौचालय बन कर तैयार है़ साथ ही करीब 90 प्रतिशत शौचालय का ग्रामीण प्रयोग भी कर रहे हैं़
शीघ्र खुले में शौचमुक्त पंचायत बनेगी बेयासी
फोटो 1 बेयासी पंचायत में बने शौचालय1100 शौचालय बन कर तैयारचान्हो़ चान्हो प्रखंड के बेयासी पंचायत में अब किसी को खुले में शौच के लिए शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा़ यहां निर्मल भारत अभियान के तहत खुले मंे शौच से मुक्ति दिलाने के लिए एक हजार से अधिक शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement