मुबंई : भारतीय रेलवे ने चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा की योजना बनायी है और इसका जिम्मा आइटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टीसीएस को सौंपा गया है. रेलवे की चयन प्रक्रिया का मुख्य हिस्सा बनने के साथ ही टीसीएस की साख को और मजबूती मिलेगी.
भारतीय रेलवे के मुताबिक अलग-अलग परीक्षाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जाने लगा है. परीक्षा का आयोजन भी ऑन लाइन किये जाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि इस दौरान होने वाली अनेक समस्याओं को समाप्त किया जा सके. साथ ही भ्रष्टाचार पर रोक लगने के साथ ही उचित उम्मीदवारों के चयन को संभव बनाया जा सके.
रेलवे के अनुसार इस प्रोजेक्ट का जिम्मा टीसीएस को सौंपने संबंधी व्यवस्थाओं पर अंतिम रूप से काम चल रहा है. इस संबंध में रेलवे अधिकारी ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार करते हुए कहा कि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है. वहीं, टीसीएस की ओर से भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
हालांकि, सूत्रों की मानें, तो इस वर्ष के अंत तक टीसीएस द्वारा ऑन लाइन परीक्षा का संचालन होगा. इस दौरान प्रश्न पत्र एवं इसके वितरण को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध पर जोर दिया जाएगा. टीसीएस परीक्षा के संचालन के लिए संबंधित कॉलेजों को अपनी ओर से सुविधाएं उपलब्ध करायेगा जिससे परीक्षा का संचालन बेहतर व सुरक्षित तरीके से संभव हो सके.
गौर हो कि ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन एलआइसी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण संस्थाओं में शुुरू किया जा चुका है. रेल मंत्रालय भी इसको लेकर गंभीर है ताकि रेलवे के चयन प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों को दूर किया जा सके.
इससे पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मार्च में राज्यसभा में बयान देते दिया था कि मंत्रालय चयन प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ियों को लेकर चिंतित है और इससे संबंधित सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने माना कि रेलवे में कई स्तर पर समस्याएं है जिसको लेकर मंत्रालय गंभीर है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार से जुड़े सभी बिंदुओं पर गंभीर है और दूर करने के लिए प्रयासरत है.