इसी दौरान हथियार से लैस दो अपराधियों ने गोली मार दिया था. घटना में संबंध में अलीगंज के आक्रोशि व्यवसायी बताते हैं कि रंगदारी की मांग को लेकर ही अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देते रहे हैं.
पीड़ित व्यवसायी बताते हैं कि अपराधी किसी भी समय अपने कारनामों को अंजाम देकर निकल पड़ते है और पुलिस को इसकी भनक नहीं मिलती है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बताते हैं कि अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस लगातार प्रयास करती रही है. इसके तहत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.