9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 करोड़ का मास्टर प्लान पारित

धनबाद. नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 14 वें वित्त आयोग के तहत पांच सौ करोड़ का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया. स्टैंडिंग कमेटी ने इसे पारित कर दिया. बोर्ड में पारित होने के बाद योजना धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जायेगी. इस योजना पर अमल होने से शहर का कायाकल्प […]

धनबाद. नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 14 वें वित्त आयोग के तहत पांच सौ करोड़ का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया. स्टैंडिंग कमेटी ने इसे पारित कर दिया. बोर्ड में पारित होने के बाद योजना धरातल पर उतारने की कवायद शुरू की जायेगी. इस योजना पर अमल होने से शहर का कायाकल्प हो सकता है.
होर्डिग्स एग्रीमेंट को गलत बताया : होर्डिग्स का मामला भी उठा. एक स्वर से सभी पार्षदों ने एग्रीमेंट को गलत बताया. कानूनी सलाह लेकर मामले को बोर्ड में लाने का निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने बताया कि स्कोप व सेलवेल कंपनी के होर्डिग्स को चिह्नित किया जायेगा. इसकी पूरी रिपोर्ट बोर्ड में सौंपी जायेगी. बोर्ड में ही एग्रीमेंट रद्द पर निर्णय लिया जायेगा. लीगल सेल का गठन किया गया. पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल व प्रियरंजन को सेल का सदस्य बनाया गया.
टेंडर मामले का पटाक्षेप : बैठक में टेंडर मामले का पटाक्षेप हो गया. निर्णय लिया गया कि पिछले छह माह की योजना रद्द नहीं होगी. जो योजना पास हो चुकी है और संवेदक के साथ एग्रीमेंट कर लिया गया है, उन्हें तीस दिनों का समय दिया गया. समय अवधि के अंदर योजना पूरी नहीं होने पर संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करते हुए योजना का री-टेंडर किया जायेगा.
नये होल्डिंग धारकों को नहीं लगेगा जुर्माना : जिन लोगों ने अब तक होल्डिंग नहीं लिया है, नगर निगम ने उन्हें एक मौका दिया है. तीन माह के अंदर सेल्फ एसेसमेंट कर होल्डिंग लेते हैं तो उन्हें पेनल्टी नहीं लगेगी.
आवारा कुत्ताें को वैक्सीन : आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम गंभीर है. स्टैंडिंग कमेटी में पार्षद अशोक पाल ने मामला उठाया. मेयर ने आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर अवारा कुत्ता को वैक्सीन दिया जायेगा. जल्द यह अभियान चलाया जायेगा.
कॉरपेट एरिया के हिसाब से फ्लैट का पानी शुल्क : कॉरपेट एरिया पर फ्लैट का पानी का शुल्क निर्धारित होगा. पहले फ्लैट पर 325 रुपया मासिक शुल्क लगता था. लेकिन नयी बोर्ड ने इसमें संशोधन करते हुए कॉरपेट एरिया पर पानी शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. निर्मित क्षेत्र में पांच वर्ग फुट तक 130 रुपया, 1000 वर्ग फुट तक 163 रुपया, 2000 वर्ग फुट तक 358 रुपया व 2000 से अधिक पर 563 रुपया प्रति माह शुल्क है. जैसे फ्लैट का कॉरपेट एरिया 900 वर्ग फुट है तो 163 रुपया मासिक शुल्क लगेगा.
..और फिर मेयर व पार्षद में झड़प
शहर की सरकार में लगातार झड़प हो रही है. बोर्ड की पहली बैठक में मेयर व पार्षद निर्मल मुखर्जी के बीच झड़प हुई थी. मंगलवार को स्टैंडिंग कमेटी में भी मेयर व पार्षद निर्मल मुखर्जी फिर एक बार आमने-सामने हो गये. छह माह का टेंडर मामले को लेकर झड़प हो गयी. हालांकि पार्षदों की पहल पर पुन: बैठक शुरू की गयी.
क्या है मास्टर प्लान
शहर की मुख्य सड़क एक सौ फुट चौड़ी होगी.
नगर निगम के पूरे क्षेत्र में एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी.
बस अड्डा बरटांड़ में वर्ल्ड क्लास का बस टर्मिनल बनेगा.
गोविंदपुर में ट्रक के लिए बनेगा टर्मिनल.
जहां-जहां आवश्यकता होगी, वहां बनेगा फ्लाइओवर.
कतरास लिलोरी श्मशान घाट, मटकुरिया, तेलीपाड़ा व मोहलबनी घाट में बनेगा विद्युत शवदाह गृह.
नेहरू पार्क केंदुआ, चीरागोड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड, जगजीवन नगर व सिंदरी में बनेगा आधुनिक पार्क.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें