19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीडर वह, जो करे विकास

हाजीपुर : भारत स्काउट और गाइड वैशाली की वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत जीए इंटर स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय पेट्रोल लीडर सेमिनार का विधिवत समापन किया गया. सेमिनार सह शिविर में नेतृत्व लीडरशिप की सच्चई, टोली निर्माण, अल्प साधनों का उपयोग, खुले परिवेश में जीवन यापन, शिविर जीवन, सभा का आयोजन, दूसरों की मदद करना, […]

हाजीपुर : भारत स्काउट और गाइड वैशाली की वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत जीए इंटर स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय पेट्रोल लीडर सेमिनार का विधिवत समापन किया गया. सेमिनार सह शिविर में नेतृत्व लीडरशिप की सच्चई, टोली निर्माण, अल्प साधनों का उपयोग, खुले परिवेश में जीवन यापन, शिविर जीवन, सभा का आयोजन, दूसरों की मदद करना, नैतिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण, बाल अधिकारी, दहेज प्रथा, स्वच्छता सहित अन्य विषयों की जानकारी दी गयी.
सेमिनार में मात्र 35 विद्यालय के कैडेट शामिल हुए. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने की, जबकि शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने किया. ऋतुराज ने कहा कि नेतृत्वकर्ता यदि सही हो तो समाज को विकास की ओर ले जा सकता है. नेतृत्वकर्ता को नि:स्वार्थ भाव से ईष्र्या, घृणा को त्याग कर समाज को बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए. लीडर को कर्मठ, तेजस्वी, संघर्षशील एवं समुदाय का विकास करने में सक्षम होना चाहिए.
इस अवसर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए उच्च विद्यालय भटौलिया की गाइड नूतन, बालिका उच्च विद्यालय, हाजीपुर की प्रेरणा, लक्ष्मी प्रिया, निधि, उच्च विद्यालय चांदपुरा की सुनिधि सहित अनेक कैडेटों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मो इमरान हसन अंसारी, भूषण भक्त, जीतेश, धीरज वर्मा, ललित शुक्ला, आभा कुमारी, विभा रानी, केकी कृष्ण, खुशबू कुमारी एवं नम्रता झा ने सक्रिय सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें