आपके समाचार पत्र के माध्यम से यूपीएससी मुख्य परीक्षा में 238वां स्थान पानेवाली धनबाद की बेटी अमृता सिन्हा तथा उसके परिजनों के बारे में जानकारी मिली. यह जानकर बेहद खुशी हुई कि उनके पिता ओपी सिन्हा और माता मंजू सिन्हा ने एक नहीं, ऐसी दो-दो संतानों को सुसंस्कृत और सुसभ्य बनाने में अहम योगदान दिया है.
देश के ऐसे माता-पिता को सामाजिक और प्रशासनिक तौर पर सम्मान दिया जाना चाहिए. देश को बेहतरीन छात्र, अध्यापक और अफसर देनेवाले माता-पिता को जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाना चाहिए.
इसका कारण यह है कि जितनी मेहनत और लगन से छात्र सफलता को प्राप्त करता है, उससे कहीं अधिक मेहनत उनके माता-पिता करते हैं. उनकी सफलता में माता-पिता का योगदान अधिक रहता है.
कानू कुमार पाल, धनबाद