19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ एसोसिएशन का चुनाव (फोटो है)

कार्यकारिणी के लिए 55 डेलिगेट चुने गये कोलकाता. पूर्व रेलवे सुरक्षा बल संघ, हावड़ा-1 मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान हावड़ा मंडल के कुल पांच बूथों पर वोट डाले गये. अखिल भारतीय सुरक्षा बल संघ के 55 कार्यकारिणी सदस्यों को चुना गया. हावड़ा नॉर्थ पोस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों में से सात […]

कार्यकारिणी के लिए 55 डेलिगेट चुने गये कोलकाता. पूर्व रेलवे सुरक्षा बल संघ, हावड़ा-1 मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान हावड़ा मंडल के कुल पांच बूथों पर वोट डाले गये. अखिल भारतीय सुरक्षा बल संघ के 55 कार्यकारिणी सदस्यों को चुना गया. हावड़ा नॉर्थ पोस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों में से सात को चुना गया, जिनमें मिंटू कुमार महतो, ए राय, डीडी पांडे, एस सरकार, एएसआइ एसएन सिंह, वी प्रकाश और पीएन सिंह शामिल हैं. इसके साथ हावड़ा लाइन बैरक बूथ में कुल 18 उम्मीदवारों में पांच चुने गये, जिनमें पीके सिंहो, अनुपम धारा, एटी साहा, सुरजीत घरानी, राजेश तिवारी और एस विश्वास शामिल हैं. आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय में बने हावड़ा साउथ बूथ में 17 उम्मीदवारों में से सात उम्मीदवार चुने गये, जबकि हावड़ा सेंट्रल बूथ के कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से छह विजयी रहे. गुड्स शेड के विजयी उम्मीदवार हैं पी घोष, टी पाल, मनोज सिंह, एस साहा, एस दे, डीडी दे और ए कुमार. चुनाव अधिकारी ने बताया कि हावड़ा-वन में चुने गये कुल डेलिगेट कल अध्यक्ष और सचिव और अन्य पदाधिकारियों का चुनेंगे. महिला आरपीएफकर्मी और चुनाव अधिकारी में कहा-सुनी सुबह आठ बजे से हावड़ा वन में मतदान शुरू हुआ, लेकिन इस बीच लगभग नौ बजे हावड़ा नॉर्थ पोस्ट स्थित मतदान सूची में कुछ महिला आरपीएफकर्मियों के नाम नहीं होने को लेकर कहा-सुनी होने लगी. इसी दौरान वहां नॉर्थ पोस्ट इंस्पेक्टर बीके सिंह पहुंचे और चुनाव अधिकारी उप निरीक्षक ओंकार सिंह से आग्रह किया कि महिला आरपीएफकर्मियों के नाम मतदान सूची में शामिल किया जाये. इसके बाद चुनाव अधिकारी ने महिला आरपीएफकर्मियों को वोट डालने की अनुमति दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें