14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हीं टुंपा के गाने की धूम

अब तक 4.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियोरांची. रांची के ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय की छात्रा टुंपा कुमारी पूरे देश में छा गयी है. मधुर आवाज व सधे हुए सुर टुंपा की पहचान बन चुके हैं. आशिकी 2 के गाने सुन रहा है न तू, रो रही हूं मैं..गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध […]

अब तक 4.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियोरांची. रांची के ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय की छात्रा टुंपा कुमारी पूरे देश में छा गयी है. मधुर आवाज व सधे हुए सुर टुंपा की पहचान बन चुके हैं. आशिकी 2 के गाने सुन रहा है न तू, रो रही हूं मैं..गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. टुंपा की लोकप्रियता इसी से समझ में आती है कि उसके गाये इस गीत के वीडियो को अब तक 4.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. व्हाट्स अप पर भी टुंपा का गाया यह गाना जमकर शेयर किया जा रहा है. घर-घर में टुंपा के गाने की चर्चा है. रांची से 10 किमी दूर इस संस्थान में संगीत सीख रही टुंपा फिल्मों में गाना चाहती है. 15 साल की टुंपा दो साल से संस्थान में संगीत की ट्रेनिंग ले रही है. मदद की बात तो कर रहे हैंटुंपा की शिक्षिका व स्कूल की चेयर पर्सन नीलू वर्मा ने बताया कि दो दिनों में गाने के वायरल होने के बाद काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग मदद करने के लिए कह रहे हैं. अभी तक कोई कंक्रीट ऑफर नहीं आया है. बिना मां-बाप की बच्ची है. बड़ी बहन इसकी जिम्मेदारी उठा रही है. उन्होंने कहा कि टुंपा पर मां सरस्वती का आशीर्वाद है. अगर मौका मिला तो वह बड़ी अभिनेत्रियों को आवाज दे सकती है. स्कूल टुंपा को और बड़े संस्थान में ट्रेनिंग दिलाने का प्रयास कर रहा है. टुंपा गाने को काफी जल्दी कैच कर लेती है. श्रेया घोषाल के गाने पर टुंपा की आवाज काफी अच्छी लगती है. पढ़ने में भी वह अच्छी है. स्कूल में कॉल सेंटर व म्यूजिक के माध्यम से लड़कियों को सक्षम बनाया जा रहा है. पुणे के टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के साथ मिल कर यहां कॉल सेंटर खोलने की योजना है. म्यूजिक के लिए भी और बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें