फोटो नंबर- 60 एक वोटर को इंक लगाता कर्मी परसौनी : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर 199 में से 177 वोटरों ने मतदान किया. 67 पुरुष एवं 50 महिला वोटरों ने मतदान किया. इसकी जानकारी पीठासीन पदाधिकारी सह बैरगनिया बीडीओ आशुतोष आनंद ने दी है. — नानपुर में 252 ने डाला वोटनानपुर : प्रखंड में 258 में से 252 वोटरों ने वोट डाला. मौके पर डीसीएलआर, बेलसंड चितरंजन प्रसाद, पीठासीन पदाधिकारी सह डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह, एसडीओ किशोर कुमार व डीएसपी शैशव यादव समेत अन्य मौजूद थे. — 307 में 291 ने वोट डाला बाजपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के 307 में से 291 वोटरों ने मतदान किया. गन्ना मंत्री डॉ रंजु गीता ने भी वोटिंग की. सांसद रामकुमार शर्मा ने एनडीए प्रत्याशी के कैंप का जायजा लिया. निर्दलीय प्रत्याशी अमिताभ गुंजन के कैंप में भी काफी भीड़ देखी गयी. — बथनाहा में 344 ने वोट डाला बथनाहा : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर 358 में से 344 वोटरों ने मतदान किया. 177 महिला व 167 पुरुष वोटरों ने वोटिंग किया. मौके पर पीठासीन पदाधिकारी सह सुप्पी सीओ रितेश वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. — रीगा में 96.60 फीसदी वोटिंग रीगा : प्रखंड में 96.60 फीसदी मतदान हुआ. 292 में से 282 वोटरों ने मतदान किया. पीठासीन पदाधिकारी सह परसौनी सीओ अजय ठाकुर ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
119 में से 117 वोटरों ने किया मतदान
फोटो नंबर- 60 एक वोटर को इंक लगाता कर्मी परसौनी : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर 199 में से 177 वोटरों ने मतदान किया. 67 पुरुष एवं 50 महिला वोटरों ने मतदान किया. इसकी जानकारी पीठासीन पदाधिकारी सह बैरगनिया बीडीओ आशुतोष आनंद ने दी है. — नानपुर में 252 ने डाला वोटनानपुर : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement