– धान रोपनी के लिए हो रही है अनुकूल बारिश, खेती में जुटे खरीफ किसानसंवाददाता,भागलपुरमंगलवार को सुबह-सुबह धूप खिला रहा, आसमान साफ दिखा. दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने गरम वातावरण को ठंडा कर दिया, इससे लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को 17.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी.बुधवार को भी इसी तरह बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. अधिकतम तापमान 29.6 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 92 प्रतिशत व 3.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली, इससे मौसम में ठंडक बनी रही. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष संभावना से अधिक बारिश हो रही है, जो खरीफ किसानों के लिए लाभकारी है. धान का बिचड़ा तैयार होने को है और किसान रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. खेतों को रोपनी के लिए तैयार किया जा रहा है. खेतों से खरपतवार हटाये जा रहे हैं, ताकि बाद में धान के पौधे को दिक्कत न हो. जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव, शाहकुंड, नाथनगर, सुलतानगंज, सन्हौला आदि क्षेत्रों में खरीफ फसल को लेकर लोग आशान्वित हैं कि ऐसे समय-समय पर बारिश होती रही, तो सुखाड़ का भय नहीं होगा और रबी की फसल पर बेमौसम बारिश की जो मार पड़ी थी, उसकी क्षतिपूर्ति हो जायेगी.
आज भी बारिश की संभावना
– धान रोपनी के लिए हो रही है अनुकूल बारिश, खेती में जुटे खरीफ किसानसंवाददाता,भागलपुरमंगलवार को सुबह-सुबह धूप खिला रहा, आसमान साफ दिखा. दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने गरम वातावरण को ठंडा कर दिया, इससे लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को 17.6 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement