15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी पहुंचते ही डीएम समेत कइयों ने दी अंकिता को बधाई

अपने घर पहुंची अंकितामोतिहारी. यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली अंकिता श्री मंगलवार को मोतिहारी पहुंची. अंकिता के स्वागत में उसके नाना अक्षयकांत मिश्र, माता पूर्व जिला पार्षद पूनम चंचल, मामा डॉ मनोज मिश्र, मामी डॉ संगीता मिश्र स्टेशन पहुंची थी़ अंकिता के आने पर […]

अपने घर पहुंची अंकितामोतिहारी. यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली अंकिता श्री मंगलवार को मोतिहारी पहुंची. अंकिता के स्वागत में उसके नाना अक्षयकांत मिश्र, माता पूर्व जिला पार्षद पूनम चंचल, मामा डॉ मनोज मिश्र, मामी डॉ संगीता मिश्र स्टेशन पहुंची थी़ अंकिता के आने पर परिवार में जश्न का माहौल था. सबने अंकिता को मिठाई खिलायी और सफलता के लिए बधाई दी़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, शिवहर सांसद रामा देवी, ढाका विधायक पवन जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना समेत बड़ी संख्या में अधिकारियों व राजनेओं ने अंकिता को बधाई दी और उसके उज्जल भविष्य की कामना की़ बेटी की सफलता पर उत्साहित मां पूनम चंचल ने बताया कि अंकिता के मोतिहारी पहुंचने के पूर्व जिलाधिकारी का बुलावा आया था़ इधर, अंकिता ने बताया कि पापा स्व सुधीर कुमार झा का जो सपना था, उसे कर दिखाया है़ बताया कि ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता है और सफलता हर हाल में मिलती है़ वे यूपीएससी की परीक्षा तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देने की बात कहती हैं और बताती हैं कि सेल्फ स्टडी से आत्मविश्वास बढ़ता है़ बताया कि वे अपने गांव ढाका प्रखंड के भंडार जायेंगी और कुछ दिन समय गुजारने के बाद फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी़ दिल्ली पहुंचने के बाद प्रशिक्षण में जुट जायेगी और जो भी जिम्मेवारी मिलेगी, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगी. अपने नाना को अपना आदर्श बताते हुए अंकिता बताती हैं कि किताबें पढ़ना, संगीत सुनना व पुरानी फिल्में देखने के साथ-साथ नियमित व्यायाम करना उनका शौक है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें