7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से जलजमाव, बजबजाया शहर

जमुई: बारिश ने शहर की सड़कों को पूरी तरह नरक बना दिया है. जिसके कारण आम जनों को सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. कई सड़कें कीचड़ मय हो गयी है. शहर की सड़कों पर राहगीरों का चलना तो दूर की बात दो पहिये व चार पहिये वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया […]

जमुई: बारिश ने शहर की सड़कों को पूरी तरह नरक बना दिया है. जिसके कारण आम जनों को सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. कई सड़कें कीचड़ मय हो गयी है. शहर की सड़कों पर राहगीरों का चलना तो दूर की बात दो पहिये व चार पहिये वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है. सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने शहर की सूरत ही बिगाड़ दी है.

पहले से ही जाम पड़े नालों के कारण उसका पानी सड़कों पर बहने लगा है. कई जगहों पर तो शहर की सड़कें तालाब का रूप ले चुकी है. शहर वासियों के साथ-साथ बाहर के लोगों कों भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. हाल यह है कि पूरा शहर नारकीय स्थिति के दौर से गुजर रहा है.

सड़क बनी तालाब
सबसे बदतर स्थिति तो पंचमंदिर रोड, अस्पताल रोड, महाराजगंज, बाजार से उन्नीस नंबर वार्ड स्थित अल्पसंख्यक मुहल्ला स्थित रोड की है. जहां बारिश की वजह से नाले का पानी और लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर आकर जाम हो गया है. जिससे लोगों को मजबूरन गंदे पानी में प्रवेश करके एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ रहा है. आक्रोश व्यक्त करते हुए लोग कहते हैं कि नाले के पानी के निकास के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की सी बारिश होने पर स्थिति नारकीय हो जाती है. इन मार्गो पर जल जमाव से सड़क पर तालाब सा नजारा बना हुआ है. लोगों को पैदल आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की माने तो किसी मौसम में बारिश होने पर यहां की स्थिति बदतर हो जाती है. दोपहिया वाहन से तो क्या पैदल भी चलना दुभर हो जाता है.

लोग बताते हैं कि आसपास स्थित नाला की साफ-सफाई कराने के लिए नगर पार्षद ने कई बार मांग भी की. लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.जिसके कारण आज तक इस शहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है. शहरवासी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं बरसात को लेकर नगर परिषद पूर्व से कोई योजना बनाती तो यह स्थिति शायद नहीं होती.जल की समुचित निकासी नहीं रहने से बारिश का पानी हमारे घरों और दुकानों में भी प्रवेश कर जाता है.जिसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस बाबत पूछे जाने नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार बताते हैं कि मेरा पदस्थापन दस दिन पूर्व हुआ है. नगर परिषद की समुचित सफाई को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. शहर को साफ-सुथरा रखने को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें