मुंबई : प्रमुख शेयरों में मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में दो दिन की तेजी पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स लगभग 37 अंक टूटकर 28,171.69 अंक पर बंद हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान दस सप्ताह के उच्च स्तर 28,335.23 अंक को छूने के बाद 28,084.36 अंक तक टूटा और अंतत: 37.07 अंक की गिरावट दर्शाता हुआ 28,171.69 अंक पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी 11.35 अंक टूटकर 8,510.80 अंक पर बंद हुआ.
जियोजित बीएनपी परिबा फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख एलेक्स मैथ्यू ने कहा, ‘लगातार तेजी के बाद, घरेलू बाजारों में सहेजने का दौर नजर आ रहा है. यह क्रम एक या दो दिन जारी रह सकता है और उसके बाद बाजारों की दिशा त्रैमासिक परिणामों पर निर्भर कर सकती है.’ मजबूत शुरुआत के बावजूद बाजार में सतर्क धारणा देखने को मिली जबकि इसी सप्ताह से कंपनियों के परिणाम आने शुरू होंगे. यूनान की स्थिति को लेकर संशय से दोपहर बाद बिकवाली हुई.
हालांकि भारत के मजबूत व्यापक मानकों तथा कुछ लिवाली समर्थन ने शेयर बाजार को अधिक गिरने नहीं दिया. सेंसेक्स आधारित शेयरों में बिकवाली की सबसे अधिक मार वेदांता पर रही. उसके साथ ही एनटीपीसी, हीरोमोटोकार्प, हिंडाल्को, आरआईएल, ओएनजीसी, सिप्ला व आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी टूटकर बंद हुआ. वहीं कोल इंडिया, एचडीएफसी, विप्रो, एसबीआई, सन फार्मा व डा रेड्डीज का शेयर लाभ में बंद हुआ. इसी तरह बजाज आटो, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक भी लाभ के साथ बंद हुआ.
क्षेत्रवार शेयरों की बात की जाए तो प्रौद्योगिकी इंडेक्स सबसे अधिक 0.48 प्रतिशत टूटा. उसके बाद आईटी, बिजली, आटो व तेल एवं गैस खंड में सबसे अधिक गिरावट आई. तीस सूचकांक आधारित शेयरों में से 21 गिरावट के साथ बंद हुए. जियोजित बीएनपी परिबा फिनांशल सर्विसेज के प्रमुख (फंडामेंटल रिसर्च) विनोद नायर ने कहा, ‘अब हम पहली तिमाही के महत्वपूर्ण परिणामों का इंतजार कर रहे हैं जिनसे आय परिदृश्य में स्थिरता आने की अपेक्षा है. यह शुरुआती परिणाम आने तक इंतजार करो व देखो का रख अपनाने का सही समय हो सकता है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.