19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल : नहीं होगी ऑपरेशन में परेशानी

भागलपुर: सदर अस्पताल में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद कई परेशानी की बात सामने आ रही थी. सोमवार को सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि डॉ मनोज यादव व डॉ राजकिशोर सदर अस्पताल में रहेंगे. उन्होंने बताया कि डॉ सीमा सिन्हा व डॉ उज्जवल कुमार ने अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में ज्वाइन […]

भागलपुर: सदर अस्पताल में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद कई परेशानी की बात सामने आ रही थी. सोमवार को सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि डॉ मनोज यादव व डॉ राजकिशोर सदर अस्पताल में रहेंगे. उन्होंने बताया कि डॉ सीमा सिन्हा व डॉ उज्जवल कुमार ने अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों में ज्वाइन कर लिया है.

सदर अस्पताल के एमओ डॉ संजय ने बताया कि मंगलवार को सभी प्रतिनियुक्ति वाले एएनएम को रिलीव कर दिया जायेगा. एनेस्थेटिक डॉ मनोज यादव के रंगरा पीएचसी में जाने की स्थिति को लेकर सदर अस्पताल में ऑपरेशन की प्रक्रिया ठप हो गयी थी. वैसे भी सदर अस्पताल में ऑपरेशन की संख्या में काफी कमी आ गयी थी. इससे अस्पताल प्रशासन भी चिंतित था.

पर्याप्त चिकित्सक, फिर पुरुष इंडोर में मरीजों का दाखिला क्यों नहीं : सदर अस्पताल के पुरुष इंडोर में मरीजों का दाखिला न के बराबर है. यहां पर आनेवाले अधिकतर मरीजों को सामान्य उपचार के बाद या तो घर भेज दिया जाता है या फिर उन्हें गंभीर बता कर मायागंज रेफर कर दिया जाता है. जबकि सदर अस्पताल में चार बिस्तरों वाला पुरुष इंडोर वार्ड है. पुरुष इंडोर वार्ड में मरीजों के दाखिल होकर इलाज नहीं कराने का मामला पहले भी उठा था. उस समय अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर तीन चिकित्सक ही होने की मजबूरी बता रहे थे.
बाद में सिविल सजर्न कार्यालय से चार और चिकित्सक की पोस्टिंग सदर अस्पताल में कर दी गयी. फिलहाल चिकित्सकों की संख्या पर्याप्त है, मगर पुरुष इंडोर में मरीज के दाखिल होने की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. मामले को लेकर सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा ने कहा कि पुरुष इंडोर में मरीजों के दाखिल नहीं करने को लेकर वे गंभीर हैं. निश्चित तौर पर चार बिस्तर की सुविधा होने के बाद भी अगर कोई मरीज सदर अस्पताल में रह कर इलाज नहीं कराना चाहते. इस बारे में मेडिकल ऑफिसर को विचार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें