वे मंगलवार की सुबह पाकुड़ व साहिबगंज जिले में विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होने से पहले देवघर परिसदन पहुंचे. उन्होंने देवघर में श्रावणी मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया. साथ ही पीएचइडी व सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि राज्य ही नहीं बल्कि विश्व स्तर के इस मेले को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पीएचइडी की ओर से भी यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
श्रावणी मेले से पहले चालू होगी शहरी जलापूर्ति योजना : मंत्री
देवघर: बहुप्रतिक्षित देवघर की शहरी जलापूर्ति योजना श्रावणी मेले से पूर्व चालू हो जायेगी. इससे देश-विदेश से आने वाले कांवरिया सहित स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. यह बात सूबे के पेयजल व स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने देवघर परिसदन में कही. वे मंगलवार की सुबह पाकुड़ व साहिबगंज जिले में विभागीय समीक्षा बैठक […]
देवघर: बहुप्रतिक्षित देवघर की शहरी जलापूर्ति योजना श्रावणी मेले से पूर्व चालू हो जायेगी. इससे देश-विदेश से आने वाले कांवरिया सहित स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. यह बात सूबे के पेयजल व स्वच्छता विभाग (पीएचइडी) मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने देवघर परिसदन में कही.
तीसरे चरण का डीपीआर तैयार करने का निर्देश
समीक्षा बैठक में मंत्री ने देवघर शहरी जलापूर्ति योजना के तीसरे चरण का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि देवघर नगर निगम के गठन के दौरान आसपास के 44 गांव भी निगम से जुड़े हैं. इन गांवों को ध्यान में रखते हुए तीसरे चरण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इस नये डीपीआर से उक्त गांवों लाभान्वित हो सकेंगे.
पुनासी जलाशय योजना की समस्या जल्द होगी दूर
पीएचइडी मंत्री ने कहा कि बहुउद्देशीय पुनासी जलाश्य योजना के कार्य में वन विभाग की ओर से कुछ अड़चनें आयी है. फिलहाल काम रुका हुआ है. इस समस्या के हल के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रयास जारी है. वहीं सरकार के स्तर से भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है. उम्मीद है जल्द समस्या दूर कर योजना को गति प्रदान की जायेगी. इससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल सकेगा. इधर, देर शाम विभागीय समीक्षात्मक बैठक में विधायक नारायण दास, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मुकेश कुमार, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा, कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement