14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसाहा में दो गुटों में झड़प

वारदात में आधा दर्जन घायल, एक पीएमसीएच रेफर मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में रविवार की रात चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में भोला राय की स्थिति गंभीर होने के कारण स्थानीय पीएचसी से चिकित्सकों ने इलाज के लिए […]

वारदात में आधा दर्जन घायल, एक पीएमसीएच रेफर
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कुरसाहा गांव में रविवार की रात चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
घायलों में भोला राय की स्थिति गंभीर होने के कारण स्थानीय पीएचसी से चिकित्सकों ने इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. ज़ानकारी के अनुसार गांव के आंगनबाड़ी व मनरेगा भवन परिसर में निर्मित हो रहे चहारदीवारी को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले तू तू मैं मैं हुआ. फिर बाद में घटना ने हिंसक रूप ले लिया.
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उक्त स्थल से कृषि कार्य व अन्य कार्य के लिए रास्ता का उपयोग करते आ रहे है परंतु जानबूझकर मुखिया पति के द्वारा मार्ग अवरुद्घ किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इस बावत स्थानीय प्रशासन के अलावे जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया था.
रविवार को जब सीओ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थिति की समीक्षा की जब वे लौटकर चले गये तो निर्माण कार्य पुन: शुरू होते ही विवाद गहरा गया. परिणामस्वरूप दोनों गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी ़जिसमें विक्रमा राय, जगबंधू राय, भोला राय सहित छह लोग घायल हो गए.
इस बावत एक गुट विक्रमा राय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसमें मुखिया पति सहित नै लोगों को नामजद किया गया है. जबकि दूसरा गुट नंदकिशोर कापर ने सरपंच पति सहित 21 लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों ने बोलेरो, बाइक, फर्निचर, अनाज सहित मकान के शीशे तोड़ डाले और लाखों रुपये की क्षति पहुंचाई है. यह भी कहा कि ग्रामीणों का आरोप गलत है
गांव में तनाव को देखते हुए प्रशासन के द्वारा मुखिया के घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. थानाध्यक्ष असगर इमाम घटना के बावत जानकारी दी कि दोनों गुटों की ओर से दिये गये आवेदन के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें