इस पर वीसी ने सबों को रांची विश्वविद्यालय के सिलेबस समेत अन्य कई दस्तावेज लेकर आने को कहा था. इसके बाद शहर से 2 बस परीक्षार्थियों का दल चाईबासा गया और वहां वीसी से मुलाकात की. सबों ने वीसी डॉ आरपीपी सिंह को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. वीसी ने आश्वासन दिया कि इस मामले को बुधवार को होने वाली परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
इसमें तय हो पायेगा कि नये सिरे से परीक्षा होगी या फिर सादी कॉपी छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को असफल करार दिया जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी हित में ही निर्णय किया जायेगा. मौके पर अश्विनी तिवारी, नाज परवीन, कौशल, करिश्मा, कल्पना, अंकिता, कौशल, बजरंग समेत को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज के अन्य विद्यार्थी शामिल थे.