14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज वैली मामला: इडी ने राज्य पुलिस के डीजी को भेजा पत्र

कोलकाता. करोड़ो रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच संस्था इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) की तरफ से सोमवार को फिर से राज्य पुलिस के डीजी को एक पत्र भेजा गया. इस पत्र को लेकर इडी के तरफ से कहा गया है कि राज्यभर में रोजवैली के नाम पर विभिन्न थाने में अब […]

कोलकाता. करोड़ो रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच संस्था इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) की तरफ से सोमवार को फिर से राज्य पुलिस के डीजी को एक पत्र भेजा गया. इस पत्र को लेकर इडी के तरफ से कहा गया है कि राज्यभर में रोजवैली के नाम पर विभिन्न थाने में अब तक कितने मामले दर्ज किये गये. उन मामले की स्थिति अभी क्या है. कितनी गिरफ्तारी हुई और कितने फरार हैं. कितने मामले की चार्जशीट दी गयी, कितने का दिया जाना बाकी है. इस बारे में इसके पहले इन सब सवालों की जानकारी मांगी गयी थी. लेकिन पुलिस की तरफ से जो जानकारी दी गयी, वह पूरी नहीं है. इसी कारण फिर से इन जानकारी का एक फॉर्मेट तैयार कर इसे भेजा गया है. इस फॉर्मेट में रोजवैली मामले के संबंध में मांगी गयी पूरी जानकारी इडी को सौंपने का आवेदन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें