19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृष्टिहीनों को मिली दृष्टि

(फोटो पेज चार पर) हल्दिया. बांकुड़ा जिले के ओंदा, रायपुर, रानीबांध, विष्णुपुर सहित विभिन्न ब्लॉकों के 15 दृष्टिहीन विद्यार्थियों को रोशनी मिली. इन सभी की दृष्टि शल्य चिकित्सा से मिली. इनमें से कुछ जन्म से नेत्रहीन थे, तो कुछ की दृष्टि दुर्घटना की वजह से चली गयी थी. हल्दिया के चैतन्यपुुर विवेकानंद मिशन आश्रम के […]

(फोटो पेज चार पर) हल्दिया. बांकुड़ा जिले के ओंदा, रायपुर, रानीबांध, विष्णुपुर सहित विभिन्न ब्लॉकों के 15 दृष्टिहीन विद्यार्थियों को रोशनी मिली. इन सभी की दृष्टि शल्य चिकित्सा से मिली. इनमें से कुछ जन्म से नेत्रहीन थे, तो कुछ की दृष्टि दुर्घटना की वजह से चली गयी थी. हल्दिया के चैतन्यपुुर विवेकानंद मिशन आश्रम के नेत्र निरामय निकेतन में यह शल्य चिकित्सा की गयी. डॉक्टर असीम कुमार शील व उनकी टीम के चिकित्सकों ने इन नेत्रहीनों की जांच व चिकित्सा की. 29 जून को ये सभी नेत्रहीन हल्दिया पहुंचे थे. इनकी चिकित्सा का खर्च व अन्य खर्च को विवेकानंद मिशन आश्रम व सर्व शिक्षा मिशन ने वहन किया. मिशन के अध्यक्ष स्वामी विश्वनाथानंद ने कहा कि बांकुड़ा जिले के अलावा बाकी 19 जिलों में सरकारी मंजूरी मिलने पर ऐसे अन्य विद्यार्थियों की आंखों की ज्योति लाने का वह प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें